घोर तपस्या करके माता पार्वती में भगवान शिव शंकर पाया -राजेश्वर महाराज
कथा के तीसरे दिन माता पार्वती भगवान शिव का विवाह की कथा सुनाई गई
रामेश्वर धाम तमिलनाडु में श्रीमती कल्पना राजकुमार शुक्ला एव श्रीमती आकांक्षा संजय रावत परिवार द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है आज कथा के तीसरी दिवस शिव पुराण कथा सुनाते हुए राजेश्वर महाराज ने कहा कि माता पार्वती ने हजारों वर्ष घोर तपस्या करती भगवान शिव को पाया था भक्ति ही एक माध्यम है जिस ईश्वर को पाया जा सकता है इस अवसर पर उन्होंने कहा के भगवान शिव की कृपा से ही सृष्टि संचालन हो रहा है माता पार्वती और शिव विवाह के अवसर पर आज रावत परिवार द्वारा राजेश्वर महाराज और कथा के मुख्य यजमान श्रीमती कल्पना राजकुमार शुक्ला का सम्मान भी किया गया सभी पंडितों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती आकांक्षा संजय रावत पंडित राजकुमार रावत सुमन देवी जगदीश कोलकाता अर्चना द्विवेदी श्रीमती निर्मला देवी चतुर्वेदी अकित चतुर्वेदी नोएडा उत्तर प्रदेश अमन शुक्ला अंगुल ओडीशा उर्मिला तिवारी रूपेश दुबे श्रेयस रावत आदि लोगों उपस्थित रहे