जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन को एक सूत्र में बांधने के लिए 150 से अधिक केन्द्रों पर होगा रजिस्ट्रेशन

Video News

जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन को एक सूत्र में बांधने के लिए 150 से अधिक केन्द्रों पर होगा रजिस्ट्रेशन

परिवारिक मिलन जाट समाज के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी के आह्वान पर एक बैठक के दौरान जाट रिश्ते नाते 11 वाँ परिचय सम्मेलन को एक सूत्र में लाकर योजना बद्ध तरीके से सफल बनाने हेतु युवक युवती परिचय के रजिस्ट्रेशन हेतु 150 से अधिक स्थानों पर रजिस्ट्रेशन केन्द्र बनाए गए। रजिस्ट्रेशन केंद्र गाजियाबाद, मेरठ, मुज्जफ्फरनगर, शामली, बड़ौत,गौतम बुद्ध नगर, बुलंद शहर, अलीगढ़, हापुड़, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद सहित अन्य शहरों में खोले गए हैं।
बैठक में आगामी 6 अक्तुबर को होने वाले जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन की अन्य तैयारियों के बाबत चर्चा वार्ता कर कार्य योजना भी बनाई गई। बैठक आरडीसी स्थित दुर्गा चैंबर में जाट समाज के प्रधान कार्यालय पर की गई। बैठक के दौरान चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, राजकुमार चौधरी, अरुण चौधरी भुल्लन, अरविन्द बालियान, सुनील चौधरी कोट गांव, मनोज चौधरी, सतेन्द्र तेवतिया, धर्मेंद्र चौधरी, देवेन्द्र मलिक, हरनाम सिंह, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *