प्रकाश व्यवस्था करने के लिए और गंदगी का ढेर लगा होने से तीनों कूड़ा घर को हटाने के लिए कड़कड़ मॉडल निवासियों ने किया प्रदर्शन
साहिबाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में वार्ड 43 कड़कड़ मॉडल स्थित है यहां पर नगर निगम की लापरवाही के कारण सड़कों पर गंदगी के ढेर देखने को मिल रहे हैं जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं साहिबाबाद साइट 4 के आसपास के है यहां के सौर ऊर्जा मार्ग CEL झंडापुर लिंक रोड जैन धर्म कांटे के सामने से लेकर महरापुर गांव वार्ड 41 मैं जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं यहां पर सड़के पर गंदगी पड़ी रहने से बदबूदार हो गई है राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है इसको लेकर वार्ड 43 कड़कड़ मॉडल के लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया उन्होंने बताया कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 छोटे पार्क और बड़े पार्क एवं रेल फाटक 4c राधा कुंज रोड के पास गंदगी के अंबार लगे हैं इस रोड पर स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है गंदगी दूर तक फैलने से कई बार दो पहिया वाहन चालक टायर फिसलने से वाहन चालक भी चोटिल हो गए है गंदगी के संक्रमण से लोग बीमार होने लगे हैं निवासी घरों के अंदर बंद होने के लिए मजबूर हो रहे हैं इसकी शिकायत समाजसेवी अरुण तोमर ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर कई बार की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया है गोल कुआं चौक चौपाल वाली गली राधा कुंज रोड राघव नर्सरी के पास में मंगल बाजार रोड बड़े पार्क के पास नजीर फैक्ट्री से लेकर छोटे पार्क तक राणा मोहल्ले में रावल गली में शीला गली में अधिकतर लाइट खराब है इसको लेकर निवासियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए नगर निगम की लापरवाही को लेकर नारे भी लगाए इस मौके पर
समाज सेवी अरुण तोमर लालजी कुलदीप राघव कुर्रे कुमार राम सुरेश सरिता प्रीति ठाकुर गीता देवी अनिता कुमारी विष्णु दयाल पप्पू राम शिव मुन्ना कुमार मौजूद रहे