अधिवक्ताओं का सम्मान व हित सर्वोपरि……. जयनारायण पांडेय सहअध्यक्ष बारकौंसिल

स्थानीय समाचार

अधिवक्ताओं का सम्मान व हित सर्वोपरि……. जयनारायण पांडेय सहअध्यक्ष बारकौंसिल


अयोध्या। मेरे लिए अधिवक्ताओं का सम्मान व हित सर्वोपरि है।बार कौंसिल से अधिवक्ताओं को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हम कृत संकल्पित है।वाट्सएप पर मैसेज देखकर भी हम अधिवक्ता हित में कार्यवाही शुरू कर देते हैं।यह बातें बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तहसील परिसर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं सह अध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय ने कही।उन्होंने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई भी दी।
बार एसोसिएशन फैजाबाद के जिला अध्यक्ष पारस नाथ पाण्डेय ने कहा कि रुदौली बार क्रान्तिकारी रही है यहां के अधिवक्ताओं से जितना स्नेह हमको मिला है उसका मैं ऋणी हू। अधिवक्ताओं की हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
अन्य वक्ताओं में बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य मो0आरिफ एडवोकेट,उप जिलाधिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित,तहसीलदार रुदौली राजेश कुमार वर्मा, उप निबंधक रुदौली अनीता कुमारी,मिल्कीपुर तथा सोहावल बार के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष,रुदौली बार के निवर्तमान अध्यक्ष हरि नारायण यादव,अफसर रजा रिजवी एडवोकेट,मोहम्मद फहीम खां,चेयर मैन जब्बार अली,साहब सरन वर्मा,कुलभूषण यादव,कमरुद्दीन सहित अन्य अधिवक्ताओ ने अपने विचार रखे।
इससे पूर्व नव निर्वाचित अध्यक्ष गोरख नाथ तिवारी को एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष साहब शरण वर्मा ने शपथ दिलाई।महामंत्री रवीन्द्र नाथ तिवारी,कोषाध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अध्यक्ष गोरख नाथ तिवारी ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिनारायण यादव व संचालन पूर्व अध्यक्ष राम भोला तिवारी ने किया।कार्यक्रम में पहुंचे चेयर मैन जब्बार अली ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए 25 कुर्सी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *