जिलेदार दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के समक्ष माइनर पर लगे आम के सात पेड़ो के फलों की हुई नीलामी
अयोध्या। विकास खण्ड मवई क्षेत्र में शारदा सहायक नहर से निकली ग्राम सभा नेवरा में छोटी माइनर पर लगे आम के सात पेड़ों के फलों की नीलामी गुरुवार को कार्यालय जिलेदारी तृतीय रूदौली प्रखंड शारदा सहायक नहर कोठी बाराबंकी पर जिलेदार दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के समक्ष की गई। नीलामी प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से आधा घंटा देर से शुरू हुई। सक्षम अधिकारी ने विस्तार पूर्वक बताया कि यह नीलामी प्रक्रिया एक वर्ष की है इसी तरह प्रति वर्ष आम के फलों की नीलामी होती रहेगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में हिस्सा लेने वालो की कागज़ी कार्यवाही पूरी होने के बाद नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। नीलामी की न्यूनतम रकम 5000 रुपया रखी गई है इसके बाद बोली लगाने वाला प्रतिभागी बोली को आगे बढ़ा सकता है जिसकी ज्यादा बोली होगी उसी के नाम इस वर्ष की आम के फलों की बोली लिख दी जाएगी। इस नीलामी में बोली लगाने वालो में रामूयादव, सदाराम निषाद,संजय जायसवाल,हरिशचंद यादव,इशरत अली,ने बारी बारी बोली लगाते हुए आगे बढ़ते रहे कुछ लोगों ने बीच में ही अपनी बोली रोक दी कुछ समय के लिए इशरत अली व संजय जायसवाल के बीच बोली चलती रही।आखिर में 42000 रुपए में संजय जायसवाल ने बोली अपने नाम कर ली जो संजय जायसवाल के नाम लिखी गई। इस मौके पर सींच प्रवेक्षक जितेंद्र कुमार,सींच पाल अनिल कुमार सिंह,सींच पाल प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।