गौतमबुद्ध नगर:-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा “Safe Driving-Safe Life” अभियान के अर्न्तगत दो पहिया वाहन चालकों को ISI मार्क हेलमेट धारण करने, वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करन, विपरीत दिशा में वाहन ना चलाने, निर्धारित लेन में वाहन चलाने के संबंध में फोर्टिस अस्पताल तिराहा मार्ग, किसान चौक पर ऑटो/टेंपो चालकों एवं बेनेट विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा एव हेरिटेज स्कूल सेक्टर 128 नॉएडा के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को ट्रैक्स एनजीओ के सहयोग से नुक्कड नाटक के माध्यम से यातयात नियमों का पालन करने हेतु यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सडक सुरक्षा जीवन रक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।इसी के तहत
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-15 गोलचक्कर, कालेरारा हलद्वानी तिराहा मार्ग, फार्टिस अस्पताल तिराहा मार्ग, रजनीगधा चौक फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर-37 मार्ग के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों / सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किंग में खड़े वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।