शनिदेव को चढ़ाया तेल, मांगी सुख-समृद्धि
शनि भक्तों ने किया शनि मंदिर पर बुंदी प्रसाद का वितरण
फरीदाबाद : हरियाणा के दीपावली एन्कलेव में शनि देव मंदिर में बुंदी प्रसाद का भोग लगाया गया .मौके पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना में काफी संख्या में महिला व पुरूष भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूजा अर्चना के बाद भöों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
हरं शनिवार को भव्य रूप से पूजा का आयोजन एवं श्रद्धालुओं के बीच बुंदी महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है। कॉलोनी के सम्मानित लोगों ने बताया कि मंदिर की स्थापना वर्ष 1992 में हुई थी। उसके बाद हर शनिवार को मंदिर में विशेष रूप से पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है। पूजा-अर्चना के दौरान शनि महाराज के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने शानिदेव मंदिर में तिल के तेल से दीपक जलाएं , और सरसों के तेल से शानिदे पर अर्पित किया।
कॉलोनीवासी शनिदेव को खुश रखने के लिए विभिन्न रुप से पुजा अर्चना करते है. भोग मे मंदिर मे पहुंचे सभी भöो को बुंदी का वितरण किया गया. और बताया गया की जो भी भö शनिदेव मंदिर में अपना सहयोग करना चाहते है वो मंदिर प्रबंधन को संपर्क कर सकते हैं. बुंदी महाप्रसाद वितरण मे कॉलोनी के सम्मानित तथा अन्य भक्त उपस्थित थे।