शिव मन्दिर के सेवादार बालकदास द्वारा गिरफ्त में लेकर कहीं करा दिया गायब

Video News

शिव मन्दिर के सेवादार बालकदास द्वारा गिरफ्त में लेकर कहीं करा दिया गायब

* आशंका है कि युवक का बालकदास ने इस्तेमाल नशे के कारोबार को कार्य कराना चाहता है।

सूरज गुप्ता
बढ़नी/सिद्वार्थनगर।

जिले के थानाक्षेत्र ढेबरूआ के भरौली गांव के पीड़ित जयप्रकाश पाठक पुत्र स्व0 रामसूरत पाठक ने थाना ढेबरूआ में तहरीर देकर बढ़नी बार्डर स्थित एसएसबी कैम्प के बगल में शिव मन्दिर के सेवादार बालकदास द्वारा नशा तस्करी के लिए मेरे पुत्र शिवेन्द्र पाठक को गिरफ्त में लेकर कहीं गायब कराने का मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दें कि पीड़ित जयप्रकाश पाठक ने बताया कि मेरा पुत्र 23 बर्षीय शिवेन्द्र पाठक को पिछले कुछ माह से बढ़नी में स्थित शिव मन्दिर के पुजारी बालकदास (जो मादक पदार्थ की तस्करी का आरोपी है) ने मेरे पुत्र को गुमराह करके नशे का आदी बना दिया। दिनाङ् 13-10-2024 को दिन रविवार को शाम 6:45 बजे के करीब मेरा पुत्र शिवेन्द्र पाठक बालकदास के पास गया था। बालकदास ने मेरे पुत्र को गिरफ्त में लेकर कहीं गायब करा दिया है। बालकदास का मोबाइल नं0-9151631785 है। प्रार्थी को आशंका है कि बालकदास ने मेरे पुत्र का इस्तेमाल नशे के कारोबार को कार्य कराना चाहता है। जब से मेरा पुत्र बालकदास के पास गया है। तब से प्रार्थी व प्रार्थी के पत्नी के मोबाइल पर निम्न मो0 नं0- 8374564757, 7207699668 व 9128909693 से कॉल कर विभिन्न स्थानों पर पहुंचने की सूचना दी जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष ढेबरूआ से आग्रह है कि बालकदास के विरुद्ध कठोर कानूनी
कार्यवाही करते हुए पुत्र को सकुशल बरामद करायें। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ढेबरुआ सन्तोष कुमार सिंह बताया कि उन्होंने बढ़नी चौकी इंचार्ज सभाशंकर यादव को कारवाई का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *