श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व अवसर पर धागे से बनाई श्रीकृष्ण पेंटिंग
– हो रहा है दिनेश गुप्ता के धागे से श्री कृष्ण पेंटिंग बनाने का वीडियो वायरल
कल्याण : कल्याण के प्रसिद्ध प्रेरकवक्ता प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व अवसर पर धागे से बनाई श्रीकृष्णजी की सुंदर पेंटिंग । यह पूरी पेंटिंग ” धागे के इंप्रेशन ” से बनाई गई है। इसे बनाने में डॉ दिनश गुप्ता को 40 मिनट्स लगे। वे हमेशा कुछ न कुछ नया प्रयोग करते रहते है। एथ्री साइज के पेपर पर उन्होंने काले और लाल रंग में धागे को डुबोकर, श्री कृष्ण जी की आकृति बनाई।
ज्ञात हो कि इसके पहले भी अनेक कला से जुड़े कारनामे के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।