श्री राम हनुमान सेवा समिति नोएडा सेक्टर-63 ने बताया भक्तों की अगली मुहीम
नोएडा। सेक्टर-63 अंतर्गत श्री राम हनुमान सेवा समिति द्वारा अवगत कराया गया कि सभी भक्तजनों को जानकर बहुत खुशी होगी कि दिनांक 20 अगस्त 2024, दिन मंगलवार को श्री राम हनुमान सेवा समिति द्वारा 108 वीं हनुमान चालीसा मेंहदीपुर बालाजी, राजस्था में सम्पन्न हुई। श्री राम हनुमान सेवा समिति के सभी भक्तजनों ने नोएडा से बस द्वारा मेंहदीपुर बालाजी, राजस्थान पहुंच कर बालाजी का उद्यापन व भण्डारा किया। श्री राम हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तानन्द प्रधान ने बताया कि नोएडा के सभी क्षेत्रवासियों एवं मित्रगणों का सहयोग मिलता रहा है और मिलता रहेगा। जिसमें संस्थापक अनिल मास्टर ने बताया कि ये हनुमान चालीसा की मुहीम आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी। 108वीं हनुमान चालीसा के शुभ अवसर पर संरक्षक पूर्व मंत्री राजेन्द्र यादव, राष्टीय उपाध्यक्ष अशोक यादव, राष्टीय सचिव रामनिवास यादव, मनोज शर्मा, ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष शक्ति सिंह गुर्जर, नोएडा अध्यक्ष बब्लू यादव, आदेश नम्बरदार, निशा सिंह, रवि विधायक, कोषाध्यक्ष राकेश यादव, सतपाल यादव, धर्मेन्द्र नन्दा, साहिल शर्मा, दीपक शर्मा, भूलेराम, विनोद शर्मा, सुनीलदत्त शर्मा, पूर्णिमा सिंह, रोहित शर्मा सोरखा, अजय यादव आदि सभी भक्तजन मौजूद रहे।