भाभी ने हंसिया से देवर पर किया हमला देवर की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सरांय अहमद में भाभी ने अपने देवर को हंसिया से हमला करके घायल कर दिया।घायल देवर को परिजन सीएचसी रुदौली लेकर जिसकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।इस मामले में पटरंगा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्राम सरांय अहमद निवासी रामदीन लोधी पुत्र बंशीलाल ने बताया कि उनकी भाभी गया देवी पत्नी गुरुदीन व उनकी पुत्री शिल्पा ने घर के बंटवारे की बात को लेकर हंसिया से सिर पर हमला कर दिया। गम्भीर रुप से घायल रामदीन को परिजन इलाज के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।सीएचसी के डाक्टरों ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।इस बाबत थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि रामदीन की तहरीर पर उसकी भाभी गया देवी तथा पुत्री शिल्पा के विरुद्ध धारा 109 बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।