समाजसेवी रामानन्द तिवारी द्वारा उत्तर प्रदेश समस्त जिलाधिकारी एवं सभी प्रदेशों के जिलाधिकारीयो से छोटा सा सराहनीय कार्य करने हेतु निवेदन
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता रामानन्द तिवारी
संत कबीर नगर: स्कूल के प्रबंधकों के साथ एक मीटिंग की जाए और उनको सूचित एवं चेतावनी भेजी जाए एक नोटिस दी जाए कि इस प्रकार अगर किसी बच्चे को प्रताड़ित किया गया या हाई-फाई रेट लगाते हुए दुरुपयोग किया गया तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी
उत्तर प्रदेश समस्त जिलाधिकारी एवं अन्य प्रदेशों के जिलाधिकारीयो के द्वारा छोटा सा सराहनीय कार्य करने से आने वाले पीढ़ियों का भविष्य उज्जवल होगा
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का ना पालन करते हुए प्राइवेट स्कूलों संस्थाओं के द्वारा अपनी मनमर्जी चलाई जा रही है जितना बच्चों की क्षमता नहीं उससे ज्यादा लोड क्या बच्चों का विकास होगा क्या बच्चों का ज्ञान होगा क्या बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा उन परिजनों का क्या हाल होगा जिनके पास तीन या चार बच्चे हैं उनको तो यह लोग दहेज ही नहीं दहेज से बढ़कर पढ़ाई में लूट रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों का मनोबल टूटा हुआ जा रहा है और उनके परिजनों उनके देखरेख में अपने गरीबों का असहाय होते हुए अपने दुख को अंदर-अंदर ही घुटते हुए मार रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ इन प्राइवेट संस्थानों प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य प्रबंधकों लूट का लुटेरा बनाए हुए इन सभी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जितना उम्र में बच्चों की क्षमता नहीं उससे ज्यादा तो बोझ उनके परिजनों और बच्चों के साथ यह व्यवहार निंदनीय है इसलिए आप लोगों से निवेदन हेतु यह है कि एक बार उनकी जांच करें और आप लोगों के थोड़ी सी सराहनीय कार्य करने से टाइट करने से सरकार के आदेशों का पालन न निर्वाहन करते हुए यह मनोबल टूटता जा रहा है। जबकि सरकार ने बहुत पहले ही आदेश दे चुका है और इस तरह सभी स्कूल अपने अपने ढंग से ड्रेस किताब कॉपी अपनी लागत को निकलते हुए रेट का हवा हवाई में लगाते हुए बच्चों के माता-पिता को लूट रहे हैं यह पढ़ाई नहीं बच्चों का लुटाई है।