खेल से शरीर स्वस्थ होता है, निरन्तर प्रयास करते रहने से उप विजेता विजेता बन सकता है – हेमन्त जायसवाल

Video News

खेल से शरीर स्वस्थ होता है, निरन्तर प्रयास करते रहने से उप विजेता विजेता बन सकता है – हेमन्त जायसवाल

* ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

सूरज गुप्तासिद्वार्थनगर।

32वें बेसिक बाल क्रीड़ा और शैक्षणिक समारोह में कम्पोजिट विद्यालय उसका बाज़ार परसा खुर्द का दबदबा रहा, तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूमावि चुरिहारी ने बाजी मारी। कम्पोजिट विद्यालय उसका बाजार के प्रांगण में शनिवार को आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता के 50 मीटर में प्राथमिक के बालिका वर्ग में सेखुई की अनुराधा प्रथम व चौबाहेडीह की सुन्दरी द्वितीय रहीं। 100 मीटर में चनरैया की रोशनी प्रथम, परसा की सन्जना द्वितीय रहीं। 200 मीटर में परसा की सन्जना व सुन्दरी यादव द्वितीय रहीं। प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर में परसा खुर्द के विवेक, अभयराज क्रमशः प्रथम, द्वितीय व सेखुई
इसी विद्यालय के नितिन द्वितीय रहें। जूनियर स्तर में पीटी प्रदर्शन, एकांकी, अन्त्याक्षरी में चुरिहारी ने बाजी मारी। जूनियर बालिका वर्ग में कबड्डी में भी छूरीहारी बालिका टीम ने की सुगही की टीम को हराया। बालक कबड्डी में सुगही विजेता, परसा खुर्द की टीम उप विजेता रही। खो-खो बालिका में उसका की टीम ने परसा खुर्द को हराया। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त जायसवाल ने ध्वजारोहण करते हुए किया। कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ होता है, निरन्तर प्रयास करते रहने से उप विजेता विजेता बन सकता है। गत वर्ष की चैम्पियन प्रीति यादव ने मशाल लेकर पूरे मैदान का चक्कर लगायीं। बीईओ महेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी को स्वस्थ खेल भावना से खेलकूद में हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में ब्लाक व्यायाम शिक्षक सुभाष जायसवाल सहित शिव कुमार शुक्ला, रुपेश सिंह, शिवपाल सिंह, अभय श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, रामसेवक गुप्ता, गुलाम जिलानी, राकेश सिंह, शिवपाल सिंह, अभिषेक, धीरेन्द्र सिंह यादव, अतुल वर्मा, रीतेश यादव, रामानन्द, प्रदीप, उमेश, बालजीत, अशोक, आकाश, शिवकान्त, मनोज आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *