सपाइयों ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा सपा की मासिक बैठक सम्पन्न
ग्रेटर नोएडा:- मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय एक कार्यक्रम का आयोजन कर भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। इसके बाद पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने भगवान विश्वकर्मा के सृष्टि निमार्ण में योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा वे देवता हैं जो हर काल में सृजन और निर्णाण के देवता रहे हैं। विश्वकर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना गया है। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, सब भगवान विश्कर्मा की देन है। इस कारण से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में पार्टी का जन आधार लगातार बढ़ रहा है, जिससे भाजपा बुरी तरह से घबराई हुई है। जिले में समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर पार्टी का मजबूत होना आवश्यक है, इसलिए सभी साथी बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के कार्य करें। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, नरेन्द्र नागर, इन्दरपाल छौकर, सुनील देवटा, जिला महासचिव सुधीर तोमर, कृष्णा चौहान, युनस अली, देवेंद्र अवाना, सुरेन्द्र नागर, श्याम सिंह भाटी, सुनीता यादव, शशि बाला यादव, अजय चौधरी, मनोज शर्मा, जय यादव, कपिल ननका, अमित रौनी, विकास भनौता, जुगती सिंह, रविंद्र यादव, सुनील बदौली, दीपक शर्मा, दीपक नागर, मोहित यादव, प्रशांत भाटी,अनीस अहमद, मोहित नागर, शौकत अली चेची, हैप्पी पंडित, विजेंद्र चौहान, हरवीर प्रधान, सागर शर्मा, सुमित पंडित, सादाब खान, दीनदयाल शर्मा, विपिन कसाना, बालेश्वर बाल्मिकि, नवाब कुरैशी, खुशी यादव, प्राची यादव, सीपी सोलंकी, जगत खारी, अनुज नागर, अनिल नागर, कुलदीप भाटी, जाकिर जेडी, एसआर कुशवाहा, अनीता चौहान, वकील सिद्दकी, दिगंबर गौतम, सुमित राणा, प्रतीक भाटी, नितिन नागर, जावेद अंसारी, वकील पहलवान, जय प्रकाश बाल्मीकि, दलमीरा खान, गौरव मुखिया, सोनू बदौली, प्रदीप बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।