छात्र ने फंखे में फंदा लगाकर की आत्महत्या
अयोध्या।रुदौली कोतवाली की भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र के भेलसर गांव में छात्र ने फंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को।जानकारी के अनुसार गुरुवार को भेलसर गांव निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। जिनका बड़ा पुत्र अयोध्या में अपनी फूफी के यहां रहकर एक विद्यालय में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की सुबह अपने कपड़े व सामान लेकर अपने घर भेलसर गांव आया था। पिता ने बताया कि घर आने के बाद जब घर के सभी सदस्य घर से बाहर चले गए तभी मेरे बड़े पुत्र ने घर के सभी दरवाजे बंदकर एक कमरे में पंखा के सहारे फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली। पिता 11बजे जब छोटे पुत्र को लेकर घर पहुंचा तब घर का सभी दरवाजा बंद मिला। छत पर चढ़कर सीढ़ी से नीचे उतरने के बाद स्टडी रूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला गांव वालों के सामने दरवाजा तोड़कर कमरे में गया तो देखा मेरा बड़ा पुत्र सक्षम 17 वर्ष पुत्र अमित कुमार पंखा के सहारे फंदा में झूल रहा था जिसकी मौत हो चुकी थी। जिसे देख घर में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की काफी संख्या मे भीड़ लग गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी व कोतवाल संजय मौर्या पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।