आगरा कॉलेज, आगरा में रोवर-रेंजर का प्रवेश एवं निपुण पांच दिवसीय कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर में छात्रों ने विभिन्न स्काउटिंग एवं सर्वाइवल तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के टेंट निर्माण, गांठें लगाने, प्राथमिक चिकित्सा, और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करके भोजन बनाने जैसी महत्वपूर्ण स्किल्स सीखी। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना विकसित करना था।
कार्यक्रम प्रभारी प्रो कल्पना चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजन के दौरान प्रशिक्षकों और विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किए, जिससे वे आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं को एवं दूसरों की सहायता कर सकें। प्रतिभागियों ने भी पूरे उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया और सीखी गई तकनीकों को व्यवहार में लाने का अभ्यास किया।
प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव कॉलेज ने आयोजन की सराहना की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव, रोवर लीडर प्रो आशीष कुमार, हेमराज चौहान, उपस्तिधि थे।
प्रो दीपा रावत , प्रो रचना सिंह, प्रो पूनम चांद, प्रो अंशु चौहान, प्रो संध्या यादव, प्रो अमित अग्रवाल तथा गौरव प्रकाश ने समस्त गतिविधियों का अवलोकन किया।
रोवर टीम में भगत सिंह टोली प्रथम स्थान और रेंजर में मयूर टोली प्रथम रही।
जिला संगठन आयुक्त बॉबी कुमार ने टीमों को प्रशिक्षित किया। रोवर मेट निखिल कुमार और अंशुल धाकरे भी मौजूद थे।