स्वाति मालीवाल को पिटवा सकते हैं तो,सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी को ये क्या कह दिया

दिल्ली/एनसीआर

 

नई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है और पूर्व सीएम आतिशी को लेकर सीएम ने ऐसी बात कह दी है,जिससे सियासी बवाल मचना तय है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आतिशी जी आज अरविंद केजरीवाल जी आपको यहां फसाकर ना जाने खुद कहां गुम हैं,मुझे चिंता है आपकी,अगर स्वाति मालीवाल को ये लोग अपने घर पर पिटवा सकते हैं तो आप भी बहुत दूर नहीं है, मुझे आपकी बहुत चिंता हो रही है।इसके साथ ही आतिशी के एक बयान पर सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नेता ने अपनी गलती मान ली है।आज सदन में नेता विपक्ष ने भी गलती को स्वीकार किया है।

विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बीच आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने जैसे ही कहा कि चलिए मान लेते हैं हम चोर हैं, हम नालायक हैं। आतिशी की ये बात पूरी होने से पहले ही भाजपा नेता शोर मचाने लगे और फिर इसी को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आपने गलती तो मान ली ना।सीएम ने आतिशी को चेतावनी देने के लहजे में कहा कि अरविंद केजरीवाल की इतनी साइड मत लीजिए आप।

हंगामे से आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया।इसपर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के हंगामे को लेकर आप विधायक जरनैल सिंह को मार्शल आउट किया गया है। अभी तो सिर्फ दो रिपोर्ट सदन के पटल पर आई हैं, अब तो आप के काले चिट्ठे खुल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *