प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

Video News

प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

गौतमबुद्धनगर। जिले में संचालित डॉ, भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय, मुख्यमंत्री अभ्युदय केन्द्र, नोएडा में आज “प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में माननीय राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश असीम अरुण जी का डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय, मुख्यमंत्री अभ्युदय केन्द्र, नोएडा में भव्य स्वागत किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं से सीधे संवाद किया गया। मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र एवं पुस्तकालय में अध्ययन कर उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र एवं छात्राओं, जिसमें अरविन्द कुमार, शिवम पांडे, राहुल कुमार राॅय, मुरारी मिश्रा, नवीन कुमार, शुभम कुमार, शिवम, आदित्य कुमार, जय प्रकाश, विक्रमजीत, आंचल तिवारी, नितिन चौहान, निखिल तोमर, दीपक चौहान, पिंकी मसीह, शाहिद अफरीदी को माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
माननीय मंत्री जी द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय, मुख्यमंत्री अभ्युदय केन्द्र, नोएडा में निम्नलिखित बिन्दुओं, जिसमें एक दिन में यूपीएससी की दो कक्षाएँ संचालित करना, हाइब्रिड मोड-पीटीजेड कैमरा-वाईफाई और स्ट्रीमिंग डिवाइस की आवश्यकता, पीडीएफ और नोट्स के साथ साप्ताहिक करेंट अफेयर्स की कक्षाओं का संचालन, साप्ताहिक टेस्ट सीरीज और मूल्य वर्धित सामग्री उपलब्ध कराना, वैकल्पिक कक्षाएं-समाजशास्त्र की शुरूआत करना, केन्द्र हेतु 4 एयरकंडीशनर और 4 बैटरी इन्वर्टर उपलब्ध कराना, वाईफाई युक्त स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराना, यूपीएसआई- कॉन्स्टेबल आदि जैसे एक दिवसीय परीक्षा के लिए मॉड्यूल की योजना बनाना, बड़ा रंगीन प्रिंटर और मानचित्र उपलब्ध कराना, छात्रों के साथ साप्ताहिक 15/दिन की बैठकों का आयोजन किया जाना, कक्षाओं और विषयों का साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना आदि पर छात्र/छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया। उपरोक्त बिन्दुओं के क्रम में माननीय समाज कल्याण मंत्री जी द्वारा सतीश कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर को उपरोक्त समस्त व्यवस्थाएं, सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय, मुख्यमंत्री अभ्युदय केन्द्र, नोएडा के संचालन में सहयोग प्रदान करने के लिये दलित उत्थान सेवा समिति, नोएडा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा समिति द्वारा किये जा रहे अन्य सामाजिक कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा और बेहतर समाज सेवा करने के लिये प्रोत्साहित किया।
उक्त अवसर पर श्री पी. के. त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय केन्द्र, नोएडा के कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच अपने अनुभव साझा किया तथा उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया। छात्र व छात्राओं से वार्ता के दौरान समस्याएं एवं आवश्यकताओं की जानकारी दी गई तथा अपना मार्गदर्शन भी प्रदान भी किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में पी. के. त्रिपाठी संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण मेरठ मण्डल मेरठ, सतीश कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर, शैलेन्द्र बहादुर सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, गणेश जाटव संरक्षक दलित उत्थान सेवा समिति नोएडा एवं समिति के समस्त सदस्यगण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *