मैनपुरी के बिछवां के साजिद की हत्या उसकी पत्नी आमना ने अपने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर की थी। आमना ने साजिद को खाने में नींद की गोलियां दी थीं। सुमित ने खेत पर पंप सेट के पास लोहे की रिंच सिर में मारकर हत्या की। इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था। पुलिस ने बुधवार को वारदात का खुलासा कर यह दावा किया है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बिछवां के साजिद का शव बिछवां में एक खेत में पंप सेट के पास बरहा में अधजली हालत में सोमवार को मिला था। इस वारदात में पुलिस ने मृतक के परिजन की सीडीआर ली, जिसमें साजिद की पत्नी आमना की गांव के ही बिजली मिस्त्री सुमित यादव से घंटों बात होने का राज सामने आया।
पुलिस ने आमना और सुमित का मोबाइल जब्त कर जांच की तो उसमें आमना और सुमित की रविवार रात को बातचीत की ऑडियो मिली, जिसमें आमना अपने पति को खाने और चाय में दो नींद की गोलियां देने की बात सुमित से कह रही थी। साथ ही बताया था कि खाना खाने के बाद साजिद खेत की ओर गया है।
इसके बाद सुमित, साजिद के पास खेत पर पहुंचा। वहां नींद की गोलियों के कारण अचेत हुए साजिद पर सुमित ने लोहे की रिंच से हमला कर हत्या की। इसके बाद पूर्व योजना के तहत पेट्रोल छिड़क कर शव को जला दिया था। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का 24 घंटे में खुलासा करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। खुलासे करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अवनीश त्यागी, सर्विलांस सेल के प्रभारी अजय सिंह, एसआई सुरेश सिंह शामिल रहे।
करीब 10 माह से थे आमना और सुमित के अवैध संबंध
थाना प्रभारी बिछवां अवनीश त्यागी ने बताया कि आमना अपने ससुरालीजन से अलग रहती थी। 10 माह पहले उसके घर में टीवी खराब हो गई थी। इसे ठीक करने के लिए सुमित गया था। वहीं दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई। साजिद दिल्ली में बेकरी में काम करता था। साजिद को कुछ समय बाद इसकी भनक लग गई। डेढ़ माह पहले इसी के चलते वह गांव लौट आया था। साजिद के गांव लौटने के बाद आमना और सुमित एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे। इससे परेशान होकर आमना ने हत्या की साजिश रची थी।
पुरानी रंजिश के तहत ग्राम प्रधान को फंसाया
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आमना की परतापुर के ग्राम प्रधान भोला यादव से पुरानी रंजिश चली आ रही है। आमना से गैंगरेप का जो मुकदमा भोगांव थाने में दर्ज हुआ था। उसमें भी एफआर लग चुकी है। आमना ने एक तरफ भोला यादव से रंजिश को भुनाने और दूसरी ओर प्रेमी सुमित के साथ ब्याह रचाने का षड्यंत्र चला। इसके तहत उसने पति साजिद की हत्या का प्लान तैयार किया। प्रेमी सुमित से नींद की गोलियां मंगवाई थीं।
पुलिस के अनुसार सुमित ने पूछताछ में बताया कि उसने आमना से हत्या के लिए मना करते हुए गांव छोड़कर उसके साथ चलने को कहा था। मगर, आमना ने पति की संपत्ति के लालच में ऐसा न करते हुए पति को ही रास्ते से हटाने और दूसरी ओर भोला यादव से रंजिश भुनाने को हत्या की साजिश रची। एक सप्ताह के भीतर साजिश रचने से लेकर उसको अंजाम देने का काम किया गया। सुमित ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह खेत पर साजिद के पास पहुंचा था तो साजिद ने स्पष्ट कहा था कि उसे पत्नी ने खाने में कुछ मिलाकर दे दिया है।
पुलिस और परिजनों को आमना ने किया गुमराह
थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने बताया कि आमना ने पुलिस और अपने ससुरालीजन को गुमराह करते हुए वारदात वाले दिन बयान दिया था कि रात को खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चली गई थी। सोने से पहले उसने देखा था कि भोला यादव उसके घर के बाहर घूम रहा था।
आमना ने कहा था कि भोला यादव ही रात को पति को घर से उठाकर ले गया है। ससुराल वालों ने भी आमना की बात पर भरोसा किया और मृतक के पिता ने भोला यादव और उसके पुत्रों पर बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के खुलासे के बाद भोला यादव और उसके परिवार वालों ने राहत की सांस ली है।