ग्राम पाला में कराये गये नाला निर्माण कार्य का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
सूरज गुप्ता/सिद्धार्थनगर।
जिला पंचायत द्वारा बांसी डुमरियागंज मार्ग पर ग्राम पाला में कराये गये नाला निर्माण कार्य का जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ग्राम पाला में कराये गये नाला निर्माण कार्य को देखा गया। नाला निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। निरीक्षण के दौरान जे0ई0 से निरीक्षण आख्या मांगा मांगने पर न दिखा पाने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। एम0बी0 एवं स्टीमेट का मिलान किया गया। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत लालता प्रसाद वर्मा एवं जे0ई0 विजय पाण्डेय को निर्देश दिया कि पूर्ण भुगतान करने से पूर्व स्पष्ट आख्या पत्रावली में रक्षित कर लें।