ट्रक ने बाइक सवार को कुचला बाइक सवार की मौके पर हुई मौत ग्रामीणों ने लगाया जाम
अछनेरा-थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायभा पुल के पास आज सुबह भानु पुत्र रामबरन निवासी नगला पुना अपनी डिस्कवर यूं पी 80 सी एक्स 80 15 से राशन लेकर अपने गांव के लिए वापस लौट रहा था अछनेरा की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उक्त बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ट्रक चालक ड्राइवर रायभा टोल टैक्स से टोल की बैरियर को तोड़ते हुए भाग गया और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और जाम लगा दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को बहु मुश्किल खुलवाकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार किरावली हीरालाल ने मृतक के परिवारजनों को समझाते हुए सरकार से हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया इसी क्रम में ग्राम पंचायत रायभा के प्रधान रवि शर्मा ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में₹50000 देने का ऐलान किया और थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा विनोद कुमार मिश्रा तथा किरावली थाना के प्रभारी केवल सिंह चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर सुबह एक्सीडेंट हुआ था उसी स्थान पर शाम 6:00 बजे तक छह वाहनों की भिड़ंत हुई है कई बाइक सवारों के हाथ पैरों में फैक्चर भी आए