हत्या के प्रयास का आरोपी वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

Video News

हत्या के प्रयास का आरोपी वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

सूरज गुप्ता/सिद्धार्थनगर।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सतीश चन्द्र पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को थाना डुमरियागंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 160/24 धारा 109 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद सिद्दीकी पुत्र शोहराब अली साकिन शेखनपुरवा गिलन्टवा थाना छपिया जनपद गोण्डा है। पुलिस द्वारा बरामदगी में घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज चाकू व एक अदद मो0सा0 UP43 BH 0259 हीरो स्प्लेन्डर प्लस है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवकुमार यादव, हेड कांस्टेबल मदन राय, हेड कांस्टेबल परशुराम यादव व कांस्टेबल सुनील यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *