शराब की दुकान पर सेल्समैन की पिटाई को लेकर शनिवार को आबकारी कार्यालय के सामने आक्रोश दिखाई दिया
रिपोर्ट-मो0 आलम
अयोध्या : थाना महराजगंज के अरवत बाजार में 21 अगस्त की रात को शराब की दुकान पर सेल्समैन की पिटाई को लेकर शनिवार को आबकारी कार्यालय के सामने आक्रोश दिखाई दिया। शराब की दुकानों के सेल्समैनों ने यहां घटना का विरोध व मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। 21 अगस्त को शराब की दुकान का दरवाजा तोड़कर कुछ लोगो ने सेल्समैन की पिटाई की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मारपीट करने वालों पर सेल्समैन ने उधार शराब मांगने का आरोप लगाया था। आरोप है कि उधार शराब न देने पर सेल्समैन की पिटाई की गई। जिसमें हल्की धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले घायल सेल्समैन की तरफ से एसएसपी को शिकायती पत्र भी दिया गया है। जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है।