गुलावठी में रामलीला समिति के पदाधिकारीयों का हुआ गठन
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)
(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
बुलंदशहर:जनपद के नगर गुलावठी में प्राप्त जानकारी के अनुसार 14/16 जुलाई 2024 को रामलीला समिति के अध्यक्ष सहित महामंत्री और कोषाध्यक्ष का सर्वसहमति से चयन किया गया। आपको बता दें,नगर में प्रत्येक वर्ष कलाकारों द्वारा रामलीला का सराहनीय मंचन किया जाता है। बताते चलें,सर्व सहमति से वर्ष 2024 में रामलीला समिति के पदाधिकारी के रूप में सौरभ गर्ग को अध्यक्ष और राजकुमार वर्मा को महामंत्री सहित मनोज सिंघल को कोषाध्यक्ष चुना गया है।