यूपी गवर्नर आनंदी बेन ने किया डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को सम्मानित
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)
(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
बुलंदशहर:जनपद में 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को सक्रिय डीएम चंद्रप्रकाश सिंह की इनोवा कार के एक्सीडेंट होने की खबर से जहां एक तरफ जनपदवासियों का मन दुखित हुआ तो वहीं इसी दिन यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल द्वारा डीएम को लखनऊ में सम्मानित करने की खबर ने सभी के चेहरे पर एक मुस्कान बिखेर दी। बताया जाता है कि,DM कार से हापुड़ जा रहे थे उसी दौरान एक नीलगाय ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी जिसके बाद गाड़ी डैमेज हुई साथ ही ड्राइवर व अर्दली को चोटें आई। कार दुर्घटना में डीएम सुरक्षित रहे। बताते चलें,बुलन्दशहर के डीएम सीपी सिंह को यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने रेड क्रॉस में बेहतर काम करने पर लखनऊ के राजभवन में में सम्मानित किया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी यूपी ने रेड क्रॉस में किये गए काम के आधार पर डीएम बुलन्दशहर सीपी सिंह का चयन किया था।