संगठन में अनुशासन व संगठन की मजबूती से कोई समझौता नहीं किया जायेगा

Video News

संगठन में अनुशासन व संगठन की मजबूती से कोई समझौता नहीं किया जायेगा

  1. महामंत्री पद से अनिल पांडेय का इस्तीफा स्वीकार
  2. विकास वीर यादव होंगे अगले महामंत्री

अयोध्या। संगठन के किसी भी सदस्य को दूसरे सदस्य अथवा पदाधिकारी से शिकायत या समस्या है तो संगठन की बैठक में रखें।बैठक में सभी सदस्यों की राय से मसले का हल निकाला जाएगा।बिना कारण बताए संगठन छोड़ देना या त्यागपत्र देना अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है इससे संगठन कमज़ोर होता है संगठन में अनुशासन व संगठन की मजबूती से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।यह बातें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट तहसील रूदौली इकाई की मासिक बैठक में तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने कही।
उन्होंने कहा कि संगठन के किसी साथी को संगठन या उसके सदस्यों से कोई शिकायत है तो इधर उधर चर्चा न करें।अपनी बात संगठन की मासिक बैठक में रखें।शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा।किसी भी सदस्य को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे संगठन कमज़ोर हो।संगठित रहने में ही ताक़त है।महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन अनिल पांडेय ने बिना कारण स्पष्ट किए इस्तीफा दिया व संगठन के ग्रुप को छोड़ दिया।एक माह का समय देने के बावजूद भी न तो इस्तीफे का कारण स्पष्ट किया और न ग्रुप में जोड़ने के लिए कहा।इससे प्रतीत होता है कि उन्हें संगठन में कोई दिलचस्पी नहीं है।
जिला सचिव जगदम्बा श्रीवास्तव ने कहा कि महामंत्री अनिल कुमार पांडेय जी को पर्याप्त समय दिया गया लेकिन उनकी ओर से ग्रुप में शामिल होने की कोई बात नहीं की गई।उन्हें जो भी शिकायत थी बैठक में आकर अपनी बात रखना चाहिए ताकि उसका निस्तारण किया जाता।मासिक बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से अनिल पांडेय का इस्तीफा स्वीकार किया गया और सर्वसम्मति से विकास वीर यादव को महामंत्री नियुक्त किया गया। बैठक को विष्णु कांत मिश्रा, संतराम यादव, डॉक्टर मोहम्मद शब्बीर , आलम शेख,अलीम कशिश, मनोज पांडेय, सतीश यादव, अर्जुन शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव जगदंबा श्रीवास्तव व संचालन विकास वीर यादव ने किया।अंत में इंडिया न्यूज के पत्रकार अनिल मिश्रा उर्फ सुनील साजन के साले सुनील तिवारी की बाइक एक्सीडेंट में मौत पर गहरा दुख प्रकट किया गया व दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *