मिडिएशन के माध्यम से कमिश्नरेट पुलिस गौतमबुद्ध नगर कई परिवार को टूटते टूटते बचाई
प्रमोद यादव
गौतमबुद्ध नगर। जिला अंतर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी महिला सुरक्षा रवि शंकर निम के पर्यवेक्षण तथा एडीसीपी महिला सुरक्षा व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में लगातार पति-पत्नी से सम्बन्धित विवाद को मीडिएशन के माध्यम से सुलझाने का किया जा रहा सरहनीय कार्य, कई परिवारों को टूटते टूटते बचा दे रही पुलिस।
जानकारी के अनुसार आवेदिका सोनम (काल्पनिक नाम) निवासी बिसरख द्वारा एक प्रार्थना पत्र अपने पति शुभम (काल्पनिक नाम) निवासी बादलपुर व अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध मारपीट, दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की कोशिश आदि आरोपों के संबंध में दिया गया था जो दिनांक 20.06.2024 को मीडिएशन हेतु महिला सहायता प्रकोष्ठ में प्राप्त हुआ था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ द्वारा दोनों पक्षों को भिन्न-भिन्न तिथियों पर बुलाकर मध्यस्थता कराई गई। काफी समझाने बुझाने के उपरांत दोनों पक्षों का आपसी सहमति से साथ-साथ रहने का समझौता हो गया है। अब आवेदिका अपने प्रार्थना पत्र पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहती है। इनकी शादी वर्ष 2023 में हुई थी। महिला सहायता प्रकोष्ठ के प्रयासों से इनकी ग्रहस्थी को टूटने से बचाया जा सका।
बताते चलें कि उपरोक्त प्रकरण में एफडीआरसी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा मध्यस्थता के जरिए टूटते हुए परिवार को बिखरने से बचाया गया। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।