कांवड शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोएडा जोन के थाना सेक्टर 58 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 62 गोल चक्कर पर कांवड़ियों से भेंट/कॉवड शिविरों एवं कॉवड मार्ग का निरीक्षण किया
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा श्री राम बदन सिंह के निर्देशन में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में एसीपी नोएडा द्वितीय श्री अरविन्द कुमार द्वारा कांवड शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोएडा जोन के थाना सेक्टर 58 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 62 गोल चक्कर पर कांवड़ियों से भेंट/कॉवड शिविरों एवं कॉवड मार्ग का निरीक्षण किया गया एवं शिविर के अन्दर पानी/बिजली की उचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा साथ ही साथ कॉवड शिविरों में विश्राम कर रहे एवं आ रहे शिव भक्तों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया एवं शिव भक्तों को कॉवड यात्रा सकुशल सम्पन्न करने हेतु बात की गयी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।