जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा में जनपद के 1031 तालाबों के रेस्टोरेशन का उत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
- ‘‘जल है तो कल है’’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का जिलाधिकारी द्वारा विधिवत् रूप से किया गया शुभारम्भ
- भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने के लिए “आओ हम सब मिलकर” पूर्ण सहयोग के साथ अपनी-अपनी भागीदारी करें सुनिश्चित
- भूगर्भ को प्रदूषित होने से बचाने एवं नदी व उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु ‘‘जल है तो कल है’’ कार्यक्रम एक बड़ी पहल
- जिलाधिकारी के नेतृत्व में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर चलाया जायेगा नदियों के किनारे वृक्षारोपण अभियान
- नदियों को स्वच्छ रखने हेतु प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान
गौतम बुद्ध नगर : भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने एवं बरसात के मौसम में अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के उद्देश्य से जनपद के 1031 तालाबों के रेस्टोरेशन का उत्सव कार्यक्रम जिला प्रशासन, वॉलिंटियर्स 137 एवं वाईएसएस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा में सम्पन्न हुआ। ‘‘जल है तो कल है’’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम का जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा विधिवत् रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक ग्रेटर नोएडा आशुतोष द्विवेदी, अपर मुख्य कार्यपालक यमुना अर्थोरिटी कपिल सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं यूफ्लेक्स से दिनेश जैन उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने एवं बरसात के मौसम में अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हम सभी भरपूर योगदान देना चाहिए क्योंकि यह हमारे लिए अत्यन्त उपयोगी तथा हम सभी का मानवीय दायित्व है कि विशेष प्रयास करते हुये ‘‘जल है तो कल है’’ अभियान में अधिक से अधिक अपना योगदान देते हुये अपने वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपना अहम सहयोग दें साथ ही साथ अन्य लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं आप सभी के सहयोग से नदियों के किनारे भी एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें ताकि नदियों के आसपास डूब क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें जा सके। उन्होंने यह बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को नदियों व उसके आसपास के डूब क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर नदियों को स्वच्छ बनाया जाएगा एवं आम जनमानस को भी नदियों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राॅय, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड उत्सव शर्मा, अन्य सम्बन्धित अधिकारी, नोफा, युवा शक्ति संगठन व अन्य संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।