उप जिलाधिकारी सदर ने राजस्व टीम के साथ ग्राम सभा सलेमपुर गुर्जर में लगभग 01 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति कराई कब्जा मुक्त

Video News

उप जिलाधिकारी सदर ने राजस्व टीम के साथ ग्राम सभा सलेमपुर गुर्जर में लगभग 01 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति कराई कब्जा मुक्त

गौतम बुद्ध नगर : डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में ग्राम सभा की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के उद्देश्य से उप जिला अधिकारीगण राजस्व टीम के साथ अभियान चलाकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में आज उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ ग्राम सभा सलेमपुर गुर्जर में कुम्हार गड्ढा खसरा नंबर 105 रकबा 0.0890 हे0 व खसरा संख्या 104 न0प0 व खसरा संख्या 316 रकबा 0.1580 हे0 कुल रकबा 0.2900 हे0 भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 45 लख रुपए से अधिक है। इस दौरान उप जिलाधिकारी के साथ तहसीलदार डॉक्टर अजय कुमार एवं नायब तहसीलदार रामकृष्ण त्रिवेदी , क्षेत्रीय लेखपाल नीरज लता तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार से अभियान चलाकर सरकारी भूमि को मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *