दहेज की मांग से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान,लड़की की मां ने मांगी थी 5 लाख और 5 बीघा जमीन
सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर जिले में एक प्रेम प्रसंग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया।हलियापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में 19 वर्षीय युवक गुंजन ने सोमवार रात आठ बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पिछले साल 24 मार्च को गुंजन गांव की ही एक युवती के साथ भाग गया था।युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।इसके बाद गुंजन को जेल जाना पड़ा।ढाई महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद भी दोनों का प्रेम संबंध जारी रहा। दोनों परिवारों के बीच विवाह की बात चली,लेकिन युवती की मां ने शादी के लिए पांच लाख रुपये नकद और पांच बीघा जमीन की मांग रख दी। इस मांग से व्यथित होकर गुंजन ने रात आठ बजे अपने कमरे में रस्सी से फांसी लगा ली।
ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। गुंजन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी एक बहन भी है। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।