पटाखों से विस्फोट होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से हुए घायल
* घायलों का सीएचसी शोहरतगढ़ में चल रहा उपचार।
सूरज गुप्ता/बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
जिले के थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत चौकी कोटिया के सिहोरवा गांव में 10:30 बजे पटाखों से विस्फोट होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गयें। आपको बता दें कि दोनों घायल युवक पड़ोसी देश नेपाल के निवासी है। वहीं घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में उपचार चल रहा है। मालूम हो कि घायल युवकों के पड़ोसी देश नेपाल निवासी दुर्गेश और राहुल के रूप में पहचान हुई है। युवक पटाखों के साथ अन्य किराना का सामान लेकर मोटरसाइकिल से नेपाल जा रहे थे। गांव वालों ने सूचना चौकी पर दी और चौकी इंचार्ज मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। वहीं इस में सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय ने बताया कि थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ के चौकी कोटिया बाजार के अन्तर्गत मोटरसाइकिल से दो नेपाली व्यक्ति राहुल गुप्ता पुत्र रामविलास और दुर्गेश चौधरी पुत्र नरेश (जिला-तौलिहवा, राष्ट्र-नेपाल) कोटिया बाजार से दुर्गापूजा के दृष्टिगत हाथ से पटकने वाला पटाखा अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए कुछ पीस लेकर नेपाल जा रहे थे कि कोटिया बाजार रास्ते में आपस में पटाखे टकराकर उसमें विस्फोट हो गया। जिससे राहुल गुप्ता के दाहिने पैर में काफी चोट आ गयीं है दोनों को सीएचसी अस्पताल शोहरतगढ़़ भेजवा दिया गया है, उपचार चल रहा है। मौके पर जांच में कुछ लोग यह भी बता रहे थे कि मोटरसाइकिल के कार्बोरेटर फट जाने की वजह से यह विस्फोट हुआ है। प्रकरण की जांच की जा रही है, शान्ति व्यवस्था कायम है।