वीर खालसा सेवा समिति की ओर से गरीब महिलाओं को साइकिल सिलाई मशीन वितरित की गई
रामपुर अवनीत कुमार शर्मा
रामपुर। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से निर्धन परिवारों की मदद के लिए एक बच्ची जो पैदल स्कूल जाती थी उसको आज साइकिल दी गई एक महिला को कारोबार के लिए सिलाई मशीन दी गई इसके अलावा कुछ जरूर मंद महिलाओं को आटा व कंबल वितरण किए गए समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा की समिति द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती है और यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे समिति के पास जब भी कोई जरूरतमंद आता है तो समिति द्वारा उसकी मदद की जाती है इस मौके पर सेवा सिंह गुलशन अरोड़ा मनजीत सिंह कुलविंदर सिंह जयदीप सिंह गुरबचन सिंह सेवा सिंह मौजूद रहे