ग्राम प्रधान ने अवासीय पट्टा देने के नाम पर लिया 2 लाख रुपया
अयोध्या।रूदौली विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव में अवासीय पट्टा देने के नाम पर ग्राम प्रधान द्दारा लिए गए दो लाख रुपये वापस दिलाए जाने की मांग करते हुए समाधान दिवस में दिया शिकायती पत्र।यह मामला विकास खण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत गेरौंढा का है।वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार पुत्र भगेलू के विरुद्ध रूदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में गांव निवासी प्रार्थी मसूद अहमद पुत्र मकसूद अहमद ने शिकायती पत्र देकर वर्तमान ग्राम प्रधान पर पिता व भाई से अवासीय पट्टा देने के लिए 2 लाख रुपये तीन वर्ष पहले ले रखा था। लेकिन ग्राम प्रधान ने अभी तक न तो अवासीय पट्टा दिया और न ही दिया गया रुपया ही वापस किय गया है।प्रार्थी ने बताया कि आवासीय पट्टा के लिए दिए गए रुपयों को वापस मांगने पर ग्राम प्रधान ने 19 सितंबर 2023 को चेक द्दारा मात्र 20 हज़ार रुपए ही वापस किया है और बचे हुए शेष रुपये मांगने पर ग्राम प्रधान गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता है।प्रार्थी ने बताया कि ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य का किसी भी प्रकार से जो नुकसान होता है तो उस नुकसान का शिकायती पत्र प्रार्थी के खिलाफ देता है और किसी न किसी मुकदमे में फंसा देने को कहता है औऱ कहता है कि पैसा नहीं दूंगा तम्हे जो करना है कर लो।प्रार्थी ने रुदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में लिखित शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान द्दारा अवासीय पट्टा देने के लिया गया बाकी बचा रुपया वापस दिलाने की मांग की है।