थाना स्थानांतरण मामले में बिहार सरकार के नाम ग्रामीणों ने दिया लिखित आवेदन

Video News

थाना स्थानांतरण मामले में बिहार सरकार के नाम ग्रामीणों ने दिया लिखित आवेदन

राहुल कुमार प्रियदर्शी (मधुबनी_बिहार)

नरहिया! प्रशासन के अनुसार वर्तमान में जिस जगह नरहिया थाना है उस जगह भूमि कम है। इसीलिए प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के साननपट्टी गांव में नए थाना निर्माण करवाने की बात कही गई है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने इस फैसले को लेकर आपत्ति जताई है। मामले को लेकर नरहिया बाजार के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के नाम लिखित आवेदन भी दिया है। जिसमें ग्राम नरहिया बाजार अवस्थित प्रश्नगत खाता खेसरा की जमीन पर थाना कार्यालय भवन निर्माण कराकर पूर्व से संचालित थाना कार्यालय को संचालन करने की मांग की गई है। आवेदन में नरहिया बाजार के स्थाई निवासी ललित नारायण शारदा, प्रवीण गुप्ता, शंकर कुमार, रामकृष्ण परमहंस, कुंदन कुमार,पप्पू चौधरी, महाबली कुमार, मनोज कुमार, दिलीप स्वर्णकार,जगन्नाथ प्रसाद शाह,श्याम सुंदर एवं अन्य ने बिहार सरकार से मांग करते हुए लिखा है थाना हेतु स्थित थाना प्रांगण में पूर्व से सरकारी जमीन अवस्थित है। जिस पर थाना कार्यालय भवन का निर्माण होना है। जिसके संबंध में स्थानीय अंचल अधिकारी प्रश्नगत जमीन के बाबत दिगर ग्रामीणों के प्रभाव में आकर NOC (अनापत्ति पत्र) नहीं दिया जा रहा है ताकि ग्राम नरहिया स्थित थाना को दूसरे गांव में स्थानांतरण किया जा सके। बिहार सरकार के नाम आवेदन में आगे लिखा है अतः श्रीमान को ज्ञात होगी नरहिया बाजार ग्राम अंतर्गत नरहिया बाजार थाना कार्यालय प्रांगण में खाता नंबर-623, खेसरा नंबर-3850, रकवा-7.62 एकर सरकारी जमीन उपलब्ध है जिसको अंचल अमीन द्वारा दिनांक-26-07-2024 को थाना कार्यालय भवन हेतु माफी कराया गया था। जिसमें थाना के नाम से एक एकड़ 22 से डेसिमल को अलग कर चिन्हित कर दिया गया है। बावजूद स्थानीय अंचलाधिकारी द्वारा इसमें व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है।अत: ग्राम नरहिया बाजार स्थित प्रश्नगत खाता खेसरा की जमीन पर थाना कार्यालय भवन निर्माण कराकर पूर्व से संचालित थाना कार्यालय को संचालन करने का आदेश दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *