साइबर सेल नोएडा द्वारा पीड़ित का ठगी के आठ लाख रुपए कराया वापस तो पीड़ित ने की सराहना।
प्रमोद यादव
नोएडा। साइबर सेल ग्रेटर नोएडा द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित का दिलाई 8,07,773 रूपये वापस,तो पिड़ीत ने साइबर सेल को आफिस में पहुंच कर धन्यवाद देते हुए किया भूरी भूरी प्रशंसा।
जानकारी के अनुसार माह जनवरी में साइबर सेल ग्रेटर नोएडा पर वादी निवासी एडब्लूएचओ टॉउनशिप, सेक्टर चाई प्रथम, पाकेट-5, ग्रेटर नोएडा द्वारा सूचना दी गई कि उनके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेलीग्राम ऐप के जरिए शेयर ट्रेडिंग करने पर ज्यादा कमीशन का लालच देकर कुल 9,40,688 रूपयो की ठगी कर ली गयी है। जिसके बाद साइबर सेल ग्रेटर नोएडा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से संबंधित से सामंजस्य स्थापित करते हुए न्यायालय के माध्यम से साइबर ठगी के 8,07,773 रूपये वादी के खाते में वापस कराये गये है।
जिसके क्रम में आज दिनांक 08.08.2024 को पीड़ित द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा से भेट कर साइबर सेल ग्रेटर नोएडा की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।