दिवगंत है0का0 स्वः श्री अनिरूद्ध कुमार धामा के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए पी0एस0पी0 स्कीम के तहत 15 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैनात दिवगंत है0का0 स्वः श्री अनिरूद्ध कुमार धामा के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए पी0एस0पी0 स्कीम के तहत 15 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।
आज दिनांक 25.10.2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में एसीपी-2 कार्यालय सेन्ट्रल नोएडा में तैनात रहे है0का0 स्वः श्री अनिरूद्ध कुमार धामा की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को पी0एस0पी0 स्कीम (पुलिस सैलरी पैकेज) के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए 15 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। स्वः है0का0 श्री अनिरूद्ध कुमार धामा एसीपी-2 कार्यालय सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर में तैनात थे जो अवकाश लेकर अपने घर पर गये थे। इसी दौरान दिनांक 31.07.2024 को दिल का दौरा पडने के कारण श्री अनिरूद्ध कुमार जी की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। पुलिस कमिश्नर महोदया द्वारा उनके आश्रित परिजनों का ढांढस बांधते हुए आश्रिता उनकी पत्नी को बैंक ऑफ बडौदा द्वारा आर्थिक सहायता हेतु 15 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा है0का0 स्वः श्री अनिरूद्ध कुमार धामा जी की पत्नी को भविष्य में भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी मुख्यालय/एकाउंट श्री बृजेश कुमार गुप्ता एवं बैंक ऑफ बडौदा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।