SWAT टीम व थाना सूरजपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त प्रयास से फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अभियुक्तो को जमानत दिलाने वाले 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Video News

SWAT टीम व थाना सूरजपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त प्रयास से फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अभियुक्तो को जमानत दिलाने वाले 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। SWAT टीम व थाना सूरजपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त प्रयास से फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अभियुक्तो को जमानत दिलाने वाले 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड, कूटरचित खतौनी, भिन्न-भिन्न तहसील व थानों की स्टैम्प मोहर व इस्तेमाल किये गये जमानत प्रार्थना पत्र व अपराध में शामिल एक कार बरामद।

आज दिनांक 01.07.2024 को SWAT टीम व थाना सूरजपुर पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से थाना सूरजपुर क्षेत्र के मौजरबीयर सर्विस रोड़ से कोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते पर से 05 अभियुक्त 1.वरुण शर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी कृष्णानगर देवीपुरा द्वितीय थाना कोतवालीनगर, जनपद बुलन्दशहर उम्र 29 वर्ष. 2.एजाज पुत्र नजीर निवासी विश्वम्बरपुर थाना तरयाना जिला शिवहर, बिहार वर्तमान निवासी रामप्रकाश का किराये का मकान, तहसील के पीछे दादरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष, 3.इस्माईल पुत्र सद्दन निवासी घनश्याम रोड़ खाराकुआँ कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र 50 वर्ष, 4.बीरबल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मरौनी थाना सलेमपुर, जनपद बुलन्दशहर उम्र लगभग 47 वर्ष, 5.नरेशचन्द उर्फ नरेशन पुत्र कल्यान सिंह निवासी ग्राम बिबियाना, थाना अहमदगढ़, जनपद बुलन्दशहर उम्र 48 वर्ष।को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से जमानत शपथ पत्र (कूटरचित छायाप्रति कुल 16 वर्क), आदेश जमानत उच्च न्यायालय इलाहाबाद, 01 वकालतनामा अधिवक्ता, रिपोर्ट तहसील तस्दीक सम्पत्ति जामीनान, 01 बेल बांड, शपथ पत्र जामिनान इस्माईल, जमानत शपथ पत्र तैमूर, खतौनी ग्राम अहेड़ा बागपत, 09 फर्जी आधारकार्ड, 01 बेलबांड सौरभ अ0सं0 268/2024 धारा 60/63 सेक्टर-24 नोएडा, 25 स्टैम्प मोहरे, खाली स्टाम्प 10 रुपये (16 वर्क), बेलबांड खाली (10 वर्क), शपथ पत्र जमानती खाली (20 वर्क), 02 स्टैम्प पैड़, खतौनी कुल (18 वर्क) व 15 ब्लैंक ए-फोर साईज, 03 मोबाइल फोन व अपराध में प्रयुक्त 01 कार सैट्रो हुंडई रजिस्ट्रेशन नम्बर डीएल 7 सीएल 1958 आदि बरामद किये गये है।

अभियुक्तों द्वारा उक्त कूटरचित दस्तावेजो, फर्जी आधार कार्ड, स्टैम्प मोहर आदि के इस्तेमाल से पूर्व में जनपद में कई अभियुक्तो की जमानत लाभ दिला चुके है अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 359/2024 अन्तर्गत धारा 318(4), 338,336(3),340(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *