सच्ची लगन एवं पूर्णनिष्ठा से किए जाने वाले कार्य हमें सदैव सफलता की सीढ़ी तक पहुँचा देते हैं जिला मंत्री राजेश तिवारी
।। सत्य एवं न्याय पथ पर चलकर हमें जो कुछ भी प्राप्त होता है वह सदैव सुख एवं शांति प्रदान करता है।।
प्रयागराज।सच्ची लगन एवं पूर्णनिष्ठा से किए जाने वाले कार्य हमें सदैव सफलता की सीढ़ी तक पहुँचा देते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने क्लॉथ शॉप के प्रोपराइटर दुर्गेश पाण्डेय से उनके निज क्लॉथ शॉप घोड़ेडीह भीरपुर करछना प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले जिला मंत्री एवं क्लॉथ शॉप प्रोपराइटर श्री पाण्डेय के बीच बहुत ही अच्छे मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच की नैया डगमगाती जरुर है परन्तु अपने नाविक एवं अपने सवार पाल्यों को अन्ततः सुरक्षित पार लगा देती है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि क्लॉथ प्रोपराइटर श्री पाण्डेय सदैव सत्य एवं न्याय में रमे रहते हैं और गरीब-दुखियारों के प्रति पूर्ण सहानुभूति रखते हुए सदैव समाजसेवा करते रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि हमें मानव तन इसीलिए मिला है कि हम आत्मा में सत्य एवं न्याय की अमृत माला को अपने आत्मा में धारण कर सके क्योंकि संसार के अन्य प्राणी इस सत्य एवं न्याय के प्रति उन्हें कोई ज्ञान है।यह केवल और केवल मनुष्य को ही सत्य एवं न्याय बारे में पता है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान ज्योति में वर्णित किया कि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर हमें जो कुछ भी प्राप्त होता है वह सदैव सुख एवं शांति प्रदान करता है।कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और इस कुंजी द्वारा सच्ची लगन एवं पूर्णनिष्ठा से किए जाने वाले कार्य हमें सदैव सफलता की सीढ़ी तक पहुँचा देते है।अतः मनुष्य का जीवन सदैव सत्य एवं न्याय से अभिलक्षित हो दया,करुणा,प्रेम एवं परोपकार सहित सहानुभूति से उद्गम अमृत मिश्रीमय होना चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संवाददाता ने अपने स्वर में कहा कि जिला मंत्री द्वारा कहे गए कथन मनुष्य के लिए वह अमृत-वर्षा है जिसका रसपान कर मनुष्य अपने प्राप्त मानव तन को पूर्ण कर सकता है और यही जीवन मनुष्य का वास्तविक जीवन है।इस अवसर पर बृजेश तिवारी सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहें