अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘यूपी की विकासगाथा’ को शोकेस करेगी योगी सरकार
- -14 से 27 नवंबर के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम्’ में होगा आयोजन
- -अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 में ‘विकसित भारत@2047’ की थीम के अनुसार विभिन्न मंडपों का होगा संचालन
- -‘उत्तर प्रदेश मंडप’ की स्थापना के जरिए ‘मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन’ के तौर पर प्रमोट होगा यूपी
- -100 वर्ग मीटर क्षेत्र में मंडपम् की होगी स्थापना, प्रदेश के बदलते परिदृष्य को किया जाएगा शोकेस
- -योगी सरकार की प्रमुख योजनाओं, नवाचारों व सफलता को किया जाएगा मेले में प्रदर्शित
- -3डी मॉडल, एलईडी वॉल और डिस्प्ले समेत आधुनिक व आकर्षक साज-सज्जा से युक्त होगा मंडप
लखनऊ। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित ‘भारत मंडपम्’ में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 में उत्तर प्रदेश की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 14 से 27 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस वैश्विक मेले में देश-दुनिया से आने वाले लोग उत्तर प्रदेश की विकासगाथा का साक्षात्कार कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार ‘विकसित भारत@2047’ की थीम को शोकेस किया जा रहा है। इसी थीम के आधार पर योगी सरकार द्वारा मेले में ‘उत्तर प्रदेश मंडप’ की स्थापना होगी। इसके जरिए, उत्तर प्रदेश को मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाएगा।
सीएम योगी के विजन अनुसार, प्रदेश के बदलते परिदृष्य, उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं, नवाचारों व सफलता को प्रदर्शित करने पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए, 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश मंडप की स्थापना होगी। इस मंडप को 3डी मॉडल, एलईडी वॉल व डिस्प्ले समेत आधुनिक तथा आकर्षक साज-सज्जा से युक्त किया जाएगा।
नवीन तकनीक पर आधारित होगा मंडप का निर्माण
सीएम योगी की मंशा अनुसार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश मंडप की स्थापना व संचालन किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रक्रिया के अंतर्गत, पवेलियन को नवीन तकनीक पर आधारित कॉन्सेप्ट के हिसाब से विकसित किया जाएगा। मंडप के बाहर 3डी मॉडल्स को इंस्टॉल किया जाएगा। मंडप के निर्माण में प्लाईवुड, फ्लैक्स, पीओपी, एल्यूमीनियम पैनल्स, फाइबर, मेटल्स जैसे मटीरियल्स का उपयोग होगा। मंडप को विजुअली अट्रैक्टिव बनाने के लिए बहुरंगी प्रकाश व्यवस्था से युक्त किया जाएगा। मंडप की दायीं व बायीं दीवार को भी थीमैटिक डिजाइन के अनुसार सुसज्जित किया जाएगा।
एलईडी वॉल, डिस्प्ले, कटआउट का इस्तेमाल कर मंडप को बनाया जाएगा आकर्षक
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश मंडप को आकर्षक बनाने के लिए एलईडी वॉल, डिस्प्ले, कटआउट व ग्लो साइन बोर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू भाषा में स्लोगन व राइटअप्स को भी प्रदर्शित किया जाएगा। मंडप के ग्राउंड एरिया को रेड कार्पेट फ्लोरिंग से युक्त किया जाएगा और वीवीआईपी लाउंज समेत कॉमन एरिया का भी विकास किया जाएगा।
इस बार 43वें संस्करण का होगा आयोजन
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 के इस बार 43वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस व्यापार मेले में भारत के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही दुनिया के विभिन्न देश हिस्सा ले रहे हैं। मेले में बी2बी व बी2सी सेशंस का आयोजन होगा जिसमें 14 से 18 नवंबर तक 5 दिनों को इन्हीं सेशंस के लिए आरक्षित किया गया है। आम जनता की सहभागिता 19 से 27 नवंबर के बीच बढ़ेगी।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सुबह 9.30 से लेकर शाम 7.30 के समय को एग्जिबिटर्स के लिए रखा गया है जबकि आम जनता के लिए सुबह 10 से लेकर शाम के 5.30 का समय निर्धारित किया गया है। आयोजन में एग्जिबिशन के अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसका लुत्फ एग्जिबिटर्स समेत आम जनता भी उठा सकेगी।