थाना दादरी पुलिस द्वारा वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दादरी पर वादी द्वारा वादी के रिश्तेदार मृतक सोनू उर्फ लिकेश पुत्र गिरिश चन्द नि0 ग्राम रामपुर जिला बुलन्दशहर की गैर इरादतन हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 217/2024 धारा 304 भादवि पंजीकृत कराया गया था। थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.06.2024 को वांछित अभि0 बब्लू पुत्र बृजबल्लभ को पैट्रोल पम्प रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर 304 भादवि का होना नही पाया गया, बल्कि धारा 306/201 भादवि का होना पाया गया।