थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का विंडो एसी व 02 लोहे की छड़ बरामद

दिल्ली/एनसीआर

थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का विंडो एसी व 02 लोहे की छड़ बरामद

नोएडा : थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के अंतर्गत Ds Shivaly Animal Wellness center Sector-135, Noida की दीवार पर लगा एक विंडो ए.सी. व अन्य उपकरण अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेस-वे पर मु0अ0सं0 116/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।

दिनांक 09.07.2024 को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे के अन्दर उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से एबीसी तिराहा के पास से चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्त 1.विकास पुत्र राकेश निवासी ग्राम सुल्तानगंज, थाना बिछवां, जिला मैनपुरी, वर्तमान पता ग्राम छपरौली, सेक्टर-168, नोएडा, उम्र 26 वर्ष, 2.फहीम पुत्र नदीम निवासी ग्राम बुढीना, थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर, वर्तमान पता ग्राम छपरौली, सेक्टर-168, नोएडा, उम्र 19 वर्ष, 3.लक्षांश उर्फ लक्की पुत्र रवि निवासी ग्राम नगला जिला बागपत वर्तमान पता ग्राम अगाहपुर, थाना सेक्टर-49, नोएडा, उम्र 19 वर्ष। उर्फ लक्की पुत्र रवि को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया विंडो एसी टाटा कम्पनी व 02 लोहे की छड़ एवं चोरी का सामान ले जाने में प्रयुक्त ई-रिक्शा(सीजशुदा) बरामद हुए है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.07.2024 की रात्रि में वाजिदपुर टी पाइन्ट के पास डॉग हॉस्पिटल से यह सामान उनके द्वारा चुराया गया था जिसे आज वह ई-रिक्शा में लेकर जा रहे थे। उक्त घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा के सम्बन्ध में अभियुक्त विकास से वाहन के कागजात मांगे गये तो कागज न दिखाने पर ई-रिक्शा को मौके पर ही अंतर्गत धारा 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा घरों मे किराये पर ए.सी लगाने का कार्य किया जाता है एवं इनके द्वारा ही ए.सी आदि की चोरी की जा रही थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *