थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 01 मोटर साइकिल बरामद
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 11.07.2024 को दौराने चैकिंग अभियुक्त प्रमोद पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मेडू थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस को नट मढैय्या गोल चक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल स्पलेण्डर रजि. नम्बर डीएल 4एस डीजे 8910 के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जो कि रेकी करके मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है जो पकडे जाने एवं धोखा देने की नियत से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाता है।