थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा 02 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल बरामद

Video News

थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा 02 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल बरामद

ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 28.06.2024 को अभियुक्त1.शिवम पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर, 2.मदन पुत्र जिहान सिंह निवासी ग्राम सिरसा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर, को परी चौक के पास कासना रोड थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल आर15 रजि नम्बर डीएल 14 एसएम 1777 सम्बन्धित मु0अ0स0 27536/2023 धारा 379 भादवि थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली बरामद हुई है।

अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं जो घूम फिरकर एकान्त मे खडी मोटर साईकिलो को चोरी करते है व पकडे जाने के डर से चोरी की गयी मोटर साईकिलो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *