कौशल विकास प्रशिक्षण में पूसा संस्थान के प्रधान वैज्ञानिको का उद्यान विषय पर व्याख्यान
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, गौतम बुध नगर द्वारा तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम “सोलेनसियस क्रॉप कल्टीवेटर” उद्यान विषय के द्वितीय दिवस में प्रशिक्षार्थियों को देश के सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थान, भा.कृ.अ.प. – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से आये उद्यान वैज्ञानिको के व्याख्यान का लाभ मिला I केंद्र के अध्यक्ष/ प्राध्यापक डॉ मयंक कुमार राय द्वारा प्रशिक्षार्थियों को इस प्रशिक्षण में आये वैज्ञानिको एवं विशेषज्ञों के अनुभवों से खेती में नवाचार को सीखकर इसे अपनाने की सलहा दी साथ ही प्रशिक्षार्थियों का उत्साह-वर्धन किया I सर्वप्रथम केंद्र अध्यक्ष द्वारा पूसा के वैज्ञानिको का स्वागत किया गया, प्रशिक्षण के दौरान पूसा संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अवनि कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षार्थियों को ‘सोलेनसियस फसल’ की उन्नत उत्पादन तकनीक में हाई-टेक सब्जी नर्सरी उत्पादन, संरक्षित खेती- (टमाटर, कलर शिमला मिर्च,खीरा,ककड़ी,छप्पन कद्दू), बून्द-बून्द सिचाई पद्धति,प्लास्टिकल्चर, जल-संरक्षक, कम लागत वाली लो-टनल नर्सरी, संरक्षित संरचना को कम लागत में तैयार करने एवं अधिक आर्थिक लाभ लेने का तरीका डॉ सिंह सर के व्याख्यान में शामिल थाI पूसा संस्थान के वैज्ञानिक डॉ गोगराज सिंह जाट द्वारा कृषको एवं युवाओ को सब्जी किस्मों पर चल रहे अनुसंधान, विकास एवं उन्नत सब्जीयो के बीज-किस्मो की जानकारी उनके विशेष गुणों के साथ एवं पादप सुरक्षा की जानकारी दी गई I इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, गौतम बुध नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मोहन सिंह (मृदा विज्ञान), डॉ विनीता सिंह (ग्रह विज्ञान), वैज्ञानिक डॉ सुनील प्रजापति (उद्यान विज्ञान), श्री आशु अरोरा, कार्यक्रम सहायक (कंप्यूटर) एवं श्री प्रदुमन (सहायक) का विशेष योगदान रहा I