गुलावठी में अधिकांशतः ओवर लोडिंग के चलते विद्युत आपूर्ति को लेकर उत्पन्न होती है बाधा : जेई
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)/(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
बुलंदशहर:जनपद के कस्बा गुलावठी में विगत 25 जून 2024 दिन मंगलवार को देर रात्रि से अनेक घंटो तक नगर में विद्युत आपूर्ति ठप रही। आपको बता दें,इस समस्या को लेकर यूपी न्यूज एक्सप्रेस के पत्रकार अरुण यादव द्वारा विद्युत विभाग के जेई विजेंद्र कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने अवगत कराया कि,नगर में अधिकांशतः ओवरलोडिंग की गंभीर समस्या के चलते ही विद्युत आपूर्ति को लेकर बाधा उत्पन्न होती है,किंतु बीती देर रात करीब 2 बजे तक और उसके बाद सुबह के समय में विभागीय कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशकक्त के बाद खराब ट्रांसफार्मर आदि की समस्या को दुरुस्त कराकर उपभोक्ताओं को विद्युत पूर्ति कर राहत दी गई। उन्होंने बताया कि,नगर के अधिकांश आवासों में कम किलोवाट का केनेक्सन है ओर उनके यहां उससे अधिक किलोवाट विद्युत की खपत होती है,किंतु ओवरलोडिंग की इस समस्या से निजात मिले उसके लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर में जल्द ही एक चेकिंग अभियान चलाया जाएगा,जिसके तहत उचित कारवाई सुनिश्चित की जाएगी,जिससे विद्युत की खपत के हिसाब से ही उपभोक्ता को उचित किलोवाट कनेक्सन दिए जा सकें। बताते चलें,जेई ने अवगत कराया कि,नगर में विद्युत क्षमता वृद्धि प्रस्ताव को अनेकों बार आला अधिकारियों के समक्ष भेजा गया है,जैसे ही वहां से प्रस्ताव मंजूरी मिलेगी उसके बाद से नगर को भी कहीं ना कहीं विद्युत आपूर्ति की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।