मिल्कीपुर में बनेगा दो नया उपकेंद्र, उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली कटौती से निजात
आरडीएसएस के तहत जर्जर लाइनों का नवीनीकरण व उप केन्द्रों का कराया जा रहा मरम्मत
अयोध्या। प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए समय-समय पर योजना चला कर लाभान्वित कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के हित में चलाई गई एक मुफ्त समाधान योजना, किसानों के लिए नलकूप के विद्युत बिल ब्याज माफी की योजना, स्मार्ट मीटर का सर्वे सहित अन्य योजना चलाई जा रही है।
मिल्कीपुर में बार-बार बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए मिल्कीपुर खंड के प्रभारी अधिशाषी अभियंता के रूप में कार्य कर रहे उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए मिल्कीपुर के अमरगंज तथा मोतीगंज में दो नए उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर लाइन के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है और मिल्कीपुर उपखंड के अंतर्गत 4 नए फीडरो का भी निर्माण किया जा रहा है साथ ही साथ कुमारगंज में किसानों को बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए 11केवी का नया फीडर इंडोडच बनाया जा रहा है । स्मार्ट मीटर का सर्वे कार्य चल रहा है जल्द ही स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य शुरू होगा इससे लोगो के गलत बिल की समस्याओं से निजात दिलाया जा सकेगा। किसानों के लिए नलकूप के विद्युत बिल में 15 जुलाई तक ब्याज माफी की योजना चलाई जा रही है जिसके तहत अपना मार्च 2023 तक का बिजली बिल जमा कराकर किसान मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अति भार के चलते चार फीडरो को अलग-अलग किया गया है।