शराब के नशे में तांडव कर रहे दो युवक गिरफ्तार – वहीं तीन बाइक पर लदे 72 लीटर देशी शराब जप्त
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
लौकही! मधुबनी जिला क्षेत्र अंतर्गत लौकही थाना पुलिस ने लौकही गांव से शराब के नशे में तांडव कर रहे दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्त की पहचान,थाना क्षेत्र के लौकही निवासी सीताराम दास का पुत्र गौरीशंकर दास एवं विन्देश्वर दास का पुत्र अमित कुमार दास के रूप में हुई है। वहीं लौकही थाना पुलिस ने 3 बाइक पर लदे 72 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त की पहचान नरहिया थाना क्षेत्र के चतरापट्टी गांव निवासी दुखो राय का पुत्र कुंदन राय एवं हनुमाननगर गांव निवासी अशर्फी ठाकुर का पुत्र अरुण शर्मा के रूप में की गई है। जिसके विरुद्ध पुलिस ने शराब समेत बाइक जप्त कर लिया है। वहीं शराब बंदी अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।