हरियाणा के पलवल में रहने वाले सतवीर शर्मा कर रहे निशुल्लयोग और प्राकृतिक चिकित्सा
हरियाणा : शहीद राजेंद्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन तहसील पलवल हरियाणा में चल रहे सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के 12 वें मे दिन आज युवा जिला प्रभारी वीरपाल तहसील महिला पतंजलि प्रभारी कविता पलवल तहसील भारत स्वाभिमान प्रभारी जगदीश रावत तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति पलवल सतवीर इस शिविर में पहुंचे कविता ने आज का योग कराया जगदीश रावत ने आसन कराए व शरीर विज्ञान के बारे में बताया सतवीर शर्मा ने बता दे सतवीर शर्मा एक लंबे समय से निशुल्क योग सीखा रहे है उनका कहना है कि वे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की निशुल्क सेवा देते रहेंगे उन लोगो को जिनकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर है सतवीर जी और उनकी टीम हरियाणा के छोटे से छोटे गांव कस्बे तक पहुंचना चाहती है । उनका मकसद प्राकृतिक चिकित्सा पर अपना व्याख्यान दिया और बताया कि मिट्टी पानी धूप हवा सब रोगों की एक दवा इस अवसर पर अंत में भारत स्वाभिमान के युवा जिला प्रभारी वीरपाल ने देशभक्ति गीत गाकर के सभी को आनंद विभोर कर दिया और देशभक्ति की भावना जागृत की में 10 योग शिक्षक तैयार हो रहे हैं रहथीन शहर वासी पूरे उत्साह के साथ योग कर रहे हैं इस योग शिविर का समापन रविवार 30 जून को यज्ञ के साथ होगा इस शिविर का समय सुबह 5 बजे से 7 बजे तक रहता है आज योग सभी की आवश्यकता है क्योंकि नाना प्रकार की बीमारियां हमें घेर रही हैं चलते-चलते बैठे-बैठे हार्ट अटैक जैसी बीमारियां हो रही हैं जो जानलेवा साबित हो रही है यदि हम प्रातः जल्दी उठकर योग अभ्यास करते हैं तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचे रह सकते हैं और हमारी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है ।