इटावा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड इटावा में हुआ 24 करोड़ 18 लाख 66हज़ार 865 रूपये का घोटाला। रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद्र

Video News

इटावा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड इटावा में हुआ 24 करोड़ 18 लाख 66हज़ार 865 रूपये का घोटाला।

रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद्र

इटावा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड इटावा में हुआ 24 करोड़ 18 लाख 66हज़ार 865 रूपये का घोटाला।
जनपद इटावा के कोतवाली थाने में इटावा जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक उमेश कुमार ने दर्ज कराई एफ आई आर।
उप महाप्रबंधक द्वारा की गई जांच में जिला सहकारी बैंक के 10 कर्मचारी पाए गए आरोपी।
इटावा की जिला सरकारी बैंक लि के 10 कर्मचारियो पर वित्तीय अनीमियात्तायो एवं गबन का आरोप हुआ सिद्ध।
इटावा की जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के 10 कर्मचारी आरोपियों पर 24 करोड़ 18 लाख 66865 रुपए की गवन का आरोप हुआ है सिद्ध।
जनपद इटावा के कोतवाली थाना मे जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के 10 कर्मचारियों के विरुद्ध धारा 420 467 468 471 व 409 में अभियोग हुआ पंजीकृत।
इटावा जिला सहकारी बैंक की शाखा कचहरी रोड निकट नौरंगाबाद पुलिस चौकी के पास है स्थित।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 18.07.2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 202/2024 से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को बस स्टैण्ड तिराहे के पास से समय 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नफीसुल जैदी उर्फ गुड्डु पुत्र शमसुल हसन जैदी निवासी घटिया अजमत अली थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 59 वर्ष ।
2. अतुल प्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी चौगुर्जी थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 57 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 202/2024 धारा 420/467/468/471/409 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
पुलिस टीम निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली, निरी0 अपराध भोला प्रसाद रस्तोगी, उ0नि0 सुरेन्द्र पाल, का0 निवेश कुमार, का0 योगेश कुमार, हे0का0 चालक महेन्द्र सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *